shishu-mandir

बागेश्वर: कोविड के बीच सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जिला कार्यालय में जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

UTTRA NEWS DESK
4 Min Read
स्वतंत्रता दिवस

Independence day celebrated with simplicity, स्वतंत्रता दिवस

बागेश्वर, 15 अगस्त 2020 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया. जिला कार्यालय में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राश्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संकल्प पत्र दोहराया.

new-modern
gyan-vigyan

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जिनके संघर्ष से हमें आजादी मिली है हमें उनके पदचिन्हों पर चलकर नये भारत के निर्माण के लिए शपथ लेनी चाहिए कि हम स्वच्छ, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, संम्प्रदायवाद मुक्त एवं जातिवाद से मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करें.

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर भी कार्यरत हैं वहां रहते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें.

डीएम विनीत कुमार ने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान में सभी को अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को पहचानने की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर समाज एवं मजबूत राश्ट्र का निर्माण कर सकें.

24 कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 24 विभिन्न विभागों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिसमें नायब तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक बागेशव डाॅ. सिमरन कौर, कांस्टेबल इमरान खांन, चंदन, नवीन जोशी, पर्यावरण मित्र संजय कुमार, तेजपाल, विकास, विजेन्द्र कुमार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता खेतवाल आदि सम्मानित हुए.

अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार सहित विधायक चंदन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, नगर पालिका अध्यक्ष बागेश्वर सुरेश खेतवाल आदि के द्वारा शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गयी.

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस बिष्ट ने शहीदों के बलिदान एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु उनके द्वारा किए गए संघर्षों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जयंत सिंह परिहार निवासी ग्राम स्यूनी के पुत्र प्रेम सिंह परिहार को शॉल ओढ़ाकर सामूहिक रूप से सम्मानित कि​या गया.

विकास भवन में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी सहित जिले के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, आदि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. जनपद में सुबह संभ्रात नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों तथा अधिकारियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, समाज कल्याण अधिकारी भुवन चन्द्र जोशी, प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, संजय साह जगाती, हरीश सोनी, गोविंद भण्डारी, अधीक्षक आश्रम पद्धति विद्यालय हेम चन्द्र तिवारी, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, नीमा दफौटी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.