ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन अकादमी हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) l

Independence Day celebrated with pomp in Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) की 75 वीं वर्ष गांठ…

Independence Day celebrated with pomp in Gyan Vigyan Children’s Academy Hawalbagh

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) की 75 वीं वर्ष गांठ धूम धाम से मनाई गई । विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुमंत रावत(सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जन USA ) थे।

अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2022- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)की 75 वीं वर्ष गांठ धूम धाम से मनाई गई ।


विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुमंत रावत(सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जन USA ) थे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी , कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार , बीडीसी सदस्य पुष्कर सिंह रहे ।

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन अकादमी हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) l
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन अकादमी हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) l


इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने सभी बच्चों को आजादी का महत्व समझाया और विद्यालय के विकास हेतु विद्यालय को हर सम्भव सहयोग देने की बात कही।


कनिष्ठ उप प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया बच्चों के चहुमुखी विकास की कामना की ।


मुख्य अतिथि डॉ सुमंत रावत स्कूल व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी इन बच्चों में इतनी प्रतिभा है । उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए  शीघ्र ही विज्ञान की एक बृहद प्रयोगशाला बनाने का आश्वासन दिया ।


इससे पूर्व बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली जिसमे उनके अभिभावक भी शामिल हुए , विद्यालय में बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार ने किया प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने शहीदों को नमन करते हुए उनकी गौरव गाथा का बखान किया उनके बताए  मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया।
कार्यक्रम में कुमारी प्रियंका ,  मुकेश कुमार ने स्वरचित कविता पाठ किया , हेम सती , जीवन सिंह , पीयूष धोनी , रश्मि पंत गीतांजलि पंत , गीता मुस्यूनी , ममता जोशी, विमला मेहता , गीता नेगी , भावना जोशी, पीटीए अध्यक्ष लक्ष्मण राम सहित अनेक अभिभावक मौजूद थे ।