जीआईसी धनियाकोट में भी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day celebrated with great pomp in GIC Dhaniyakot नैनीताल जिले के जीआईसी धनियाकोट में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं,…

GIC Dhaniyakot

Independence Day celebrated with great pomp in GIC Dhaniyakot

नैनीताल जिले के जीआईसी धनियाकोट में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सुबह निकाली गई प्रभात फेरी भी काफी आकर्षक रही। ठीक 9 बजे प्रधानाचार्य मनीष पंत ने घ्वजारोहण किया। इसके बाद देशभक्ति के नारे और गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया।


अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2022- नैनीताल जिले के जीआईसी धनियाकोट में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सुबह निकाली गई प्रभात फेरी भी काफी आकर्षक रही। ठीक 9 बजे प्रधानाचार्य मनीष पंत ने घ्वजारोहण किया। इसके बाद देशभक्ति के नारे और गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

 GIC Dhaniyakot
Independence Day celebrated with great pomp in GIC Dhaniakot


कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। प्रवक्ता संस्कृत दुर्गादत्त गुणवंत ने सांस्कृतिक समारोह का संचालन किया। बच्चों ने देश प्रेम से ओत प्रोत गीतों और स्थानीय लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बजेड़ी भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, परषुराम प्रसाद, शलभ अग्निहोत्री, धीरेन्द्र पाठक, आशा उपाध्याय, शशि प्रकाश, दुर्गादत्त गुणवंत, महेश चन्द्र, मोहन भट्ट,पुष्पा पांडे, सीमा तिवारी, नीलिमा साह, नीमा, ललित, आदि कई स्थानीय जनता ने भी शिरकत की।