फोन पर कर रहा था अभद्र मैसेज व गाली गलौज, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश जाकर धर दबोचा

पिथौरागढ़। फोन पर अभद्र मैसेज, गाली गलौज तथा सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोपित को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने…

Indecent message and abusing person arrested from Himachal Pradesh

पिथौरागढ़। फोन पर अभद्र मैसेज, गाली गलौज तथा सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोपित को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।


विगत 18 जनवरी को पुलिस लाइन रोड, कुमौड़ निवासी रमेश सिंह ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि अजीत कुमार नाम का व्यक्ति उनके मोबाइल फोन पर अभद्र और बेइज्जती करने वाले शब्द, आपत्तिजनक फोटो डालना और सोशल मीडिया के जरिये उनकी फोटो को वायरल कर फोन पर गाली गलौज करता है, जिस कारण वह अत्यधिक मानसिक तनाव में हैं।


इस पर आरोपी अजीत कुमार के खिलाफ 67 आईटी एक्ट व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पांडे व एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम ने साइबर सेल की मदद से बीते शुक्रवार को अजीत कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र, निवासी ग्राम मिहारपुर पोस्ट भलेठ, तहसील व थाना सुजानपुर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश को मिहारपुर, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।