IND W vs SA W Live : रोमांचक मोड़ पर मैच, दक्षिण अफ्रीका को को चाहिए 12 बॉल में 14 रन

आईसीसी महिला विश्व कप(ICC Women’s World Cup) में भारत(India) और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। India Women vs South Africa…

IND W vs SA W Live: Match at an exciting turn

आईसीसी महिला विश्व कप(ICC Women’s World Cup) में भारत(India) और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

India Women vs South Africa Women के बीच खेले जा रहे आईसीसी ​महिला विश्व कप का मुकाबला रोचक दौर में पहुंच गया है। भारत ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच में 274 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया। भारत के लिहाज से यह मैच बहुत अहम है। अगर भारत की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने है तो हर सूरत में यह मैच जीतना ही होगा। के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा और अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर होगा।


भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। 275 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए ​​​दक्षिण अफ्रीका ने 46 ओवर में 231 रन बना लिये है। ​दक्षिण अफ्रीका को 30 बॉल में 45 रन चाहिए थे। पूजा वस्त्रकार को 46वां ओवर कराना भारत को महंगा पड़ा और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस ओवर में 11 रन ठोक डाले।
दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 बॉल में 14 रन चाहिए थे।

बर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 12 बॉल में 14 रन चाहिए थे। 48 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रिका ने 6 विकेट खोकर 261 रन बना लिए थेै तृषा चेट्टी 3 रन पर और मिनॉन डुप्री 45 रन पर खेल रही थी। इससे पिछले ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 14 रन दिए। आखिरी बॉल पर उन्होने क्लोई ट्राइऑन को 17 के स्कोर पर खुद कैच कर पैवेलियन चलता किया। 47 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 255 रन बनाए थे।

क्राइस्टचर्च(Christchurch) में खेले जा रहे इस बड़े मुकाबले में भारत(India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । शेफाली वर्मा(Shefali Verma) ने वर्ल्ड कप(world cup) का पहला अर्धशतक लगाया और 53 रन बनाकर आउट हुईं।

वही दूसरी ओर स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) 71 रन बनाकर आउट हो गई । उन्हें मासाबाटा क्लास ने ट्राइऑन के हाथों कैच कराया। स्मृति ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। टीम इंडिया(India) ने 29वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए थे। 29 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए थे। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए है।