IND vs NZ-केएल राहुल टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) शुरू होने से पहले भारत के लिये बड़ी खबर आयी है, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले ही भारत की टीम को गहरा झटका लगा है। बताते चले कि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नही खेल रहे हैं। राहुल की बाई जांघ की मांसपेशियों में खिचाव के कारण वह टीम इंडिया की ओर से टेस्ट सीरीज में नही खेल सकेंगे।
बड़ी खबर : जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है कारण
Cricket Alert- ओवल में 50 साल बाद भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 157 रनों से हराया
बीसीसीआई के आफिसियल टविटर हैंडल में यह जानकारी दी गयी है। टवीट में कहा गया है कि राहुल अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे।
वही राहुल की जगह पर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। मंगलवार को ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस सैशन के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी हिस्सा लिया था। केएल राहुल के टीम इंडिया से बाहर होने के लगता है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।