इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट, जानिए क्या है refund फ्रॉड?

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख कब फिर से नजदीक आ रही है। कई लोग इस रिटर्न को भरने के बाद अपने रिफंड का…

Income Tax Department issued alert, know what is refund fraud?

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख कब फिर से नजदीक आ रही है। कई लोग इस रिटर्न को भरने के बाद अपने रिफंड का इंतजार भी करते हैं। साइबर क्राइम वालों की शातिर नजर भी इन पर टिकी रहती है। इन्हें निशाना बनाने के लिए रिफंड फ्रॉड शुरू हो चुका है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि लोग किसी झांसे में ना आए और खुद को इस फ्रॉड से बचाए।

फेक पॉप-अप मैसेज से बचें टैक्सपेयर्स

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सप्रेस पोस्ट में जानकारी दी कि टैक्सपेयर को फेक पॉप अप मैसेज से बचना होगा। उन्होंने कहा कि मैसेज के झांसे में ना आए। साइबर क्राइम वालों की नजर इन पर रहती है और वह आपके बैंक से पैसा उड़ा कर ले जाएंगे। वह इनकम टैक्स रिफंड को अपना हथियार बन चुके हैं। यह लोग फर्जी मैसेज भेज कर बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर लेते हैं। देश भर में रिफंड फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद यह एडवाइजरी जारी की जा रही है।

कुछ इस तरह से की जा रही लोगों से ठगी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार अगर आप रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क जरूर रहे साइबर ठग मैसेज भेजते हैं और उसमें लिखा रहता है कि आपका रिफंड अप्रूव हो गया है। यह पैसा आपके अकाउंट में जल्दी क्रेडिट हो जाएगा। आप अपना अकाउंट नंबर वेरीफाई करवा दीजिए या नीचे दिए गए लिंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भर दीजिए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस तरह के मैसेज पर कोई भी प्रतिक्रिया न करने की अपील करता है।

रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई

विभाग के मुताबिक यह लिंक टैक्सपेयर को फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है। यहां अकाउंट अपडेट करने के बाद एक ओटीपी भेजा जाता है इस ओटीपी को डालते ही स्कैमर बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि वह ऐसे मैसेज या ई-मेल नहीं भेजता है। रिफंड सीधे टैक्सपेयर्स के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। इसकी सूचना ई-मेल या मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दे दी जाती है। रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है। आप सभी को पेनल्टी से बचने के लिए इस तारीख से पहले रिटर्न भर देना चाहिए।