आयकर विभाग अल्मोड़ा ने पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कराया आउटरीच प्रोग्राम

अल्मोड़ा:: आयकर विभाग सम्पूर्ण भारतवर्ष में आउटरीच प्रोग्राम कर रहा है। बुधवार 18 दिसंबर को आयकर अधिकारी संदीप अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पीएमश्री…

Screenshot 2024 1218 205857

अल्मोड़ा:: आयकर विभाग सम्पूर्ण भारतवर्ष में आउटरीच प्रोग्राम कर रहा है। बुधवार 18 दिसंबर को आयकर अधिकारी संदीप अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पीएमश्री केन्द्रीय वि‌द्यालय, अल्मोड़ा में जाकर एक आउटरीच प्रोग्राम किया।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी संदीप अग्रवाल ने उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को आयकर से अवगत कराया एवं शपथ दिलवाई। साथ ही बच्चों को देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।
आयकर निरीक्षक नितिन कुमार ने विद्यार्थियों को आयकर का महत्व बताया तथा कर सहायक हंसराज मीना ने विद्यार्थियों को आयकर विभाग की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया।
पीएमश्री केन्द्रीय वि‌द्यालय अल्मोडा की प्रधानाचार्य मीना राणा ने आयकर विभाग कि टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केन्द्रीय वि‌द्यालय अल्मोड़ा के शिक्षक सत्येन्द्र, बंशीराम एवं आयकर विभाग के गौरव, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।