उत्तराखंड में यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कम्प

अल्मोड़ा। आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने गुरुवार को देहरादून और ऋषिकेश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जिससे कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।…

images 76

अल्मोड़ा। आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने गुरुवार को देहरादून और ऋषिकेश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जिससे कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को तड़के देहरादून के नेशविला रोड पर आयकर विभाग की कई गाड़ियां आ पहुंची। टीमों ने वहां रह रहे कुछ उद्यमियों के घरों पर छापा मारा जिसमें एमजे रेजीडेंसी होटल, फैंसी वूलन, रेसकोर्स में राज लुंबा के अलावा मेहता ब्रदर्स, सहारनपुर के व्यापारी नट्स भाटिया, नवीन कुमार मित्तल के घरों व प्रतिष्ठानों पर रेड की।

वहीं ऋषिकेश में भी आयकर विभाग की टीमों ने बिल्डर और होटल व्यवसायी मंजीत जौहर (एमजे प्रॉपर्टीज) और गढ़वाल हौजरी के मालिक नितिन गुप्ता के यहां छापेमारी की कार्रवाई की। बाजार बंद होने के कारण दोनों व्यापारियों के प्रतिष्ठन बंद थे। आयकर टीम ने रेलवे रोड स्थित मनजीत व नितिन गुप्ता साझेदारी में चल रहे होटल विलाना को भी खंगाला। आयकर छापों की किसी को कानोकान सूचना नहीं मिल पाई। आयकर टीमों का नेतृत्व एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट ने किया।