इसी बीच बैलपड़ाव के निकट गैबुआ के पास किसी अन्य वाहन को पास देने के चक्कर में टूर में शामिल बस संख्या आरजे 27 पीबी 8555 बस के चालक से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गई। बस के पलटते ही बस में शामिल बच्चो में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में राहगीरो व अन्य मददगारो की मदद से स्कूली बच्चो को बस से बाहर निकालकर रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिये पहुंचाया गया।
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….