पहाड़ की शांत वादियों में लगातार घुलते जा रहा नशे का जहर: अब 82 हजार की अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों के बीच शराब तस्करी के अवैध धंधे लगातार बढ़ते जा रहे है। साथ ही तस्करों की जड़े भी मजबूत होती…

wine 1

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों के बीच शराब तस्करी के अवैध धंधे लगातार बढ़ते जा रहे है। साथ ही तस्करों की जड़े भी मजबूत होती जा रही है। एक ताजा मामले में लमगड़ा पुलिस के एक अल्टो कार से 82​ हजार कीमत की अवैध देशी शराब बरामद की है।
लमगड़ा थाने के मौरनौला चौकी के पास रात्रि में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 एबी 6359 अल्टो कार को चेक करने पर चालक हरीश सिंह विष्ट पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम बेड़चूला तहसील धारी नैनीताल के कब्जे से 960 पव्वे 20 पेटी देशी शराब बाजपुर गुलाब मार्का बरामद की गई। जिसकी कीमत पुलिस 82000रुपये आंक रही है। आरोपी के खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज ​कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।