Inauguration of Experimental animal science Birds and Insects
नैनीताल- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी द्वारा जन्तु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा0 मनोज कुमार आर्या तथा डा0 पवन कुमार भारती (नई दिल्ली) द्वारा सम्पादित पुस्तक एक्सपैरीमेन्टल एनिमल सांइस (र्बड्स एडं इनसैक्ट) का विमोचन (inauguration) कुलपति कार्यालय में किया।
प्रो0 एन0 के0 जोशी ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान वर्धन करती है तथा इस प्रकृति को बेहतर ढंग से जानने का अवसर भी प्रदान करती है। पुस्तकें विरासत है पुस्तक में चिड़ियों से सम्बन्धित 6 शोध पत्र तथा 7 शोध पत्र कीटों से सम्बन्धित है। 246 पृष्ठों की इस पुस्तक को डिसकबरी पब्लिकेशन हाउस नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा पुस्तक में जन्तुओं के आचार-विचार, जन्तु जैव विविधता, जलीय तथा स्थलीय चिड़ियों, वल्चर के शोध आलेख शामिल है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी को पदम का पौधा भी भेट किया गया। कार्यक्रम में प्रो0 हरीश बिष्ट विभागाध्यक्ष, प्रो0 ललीत तिवारी, डा0 सुचेतन साह, डा0 विजय कुमार, डा0 रितेष शाह, डा0 सोहेल जावेद, डा0 मनोज आर्या, अभियंता श्री संजय पंत उपस्थित रहे।