35वीं नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन का आगाज, कुमाऊं विवि के छात्रों के कुमाऊंनी होली गीतों से सराबोर हुई पंजाब की धरती

35वीं नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन

team 1

डेस्क। 35वीं नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन का बुधवार यानि आज से रंगारंग आगाज हो गया है। प्रतियोगिता के पहले दिन अलग—अलग विवि से आए छात्र—छात्राओं ने सुंदर झांकियां निकाली। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र—छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कुमाऊंनी होली गीत गाते हुए झांकी निकाली। जिससे पंजाब की धरती सराबोर हो गई।

25 से 29 दिसंबर तक गुरु नानकदेव अमृतसर विश्वविद्यालय, पंजाब में आयोजित होने वाली 35वीं नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन में कुमाउं विवि नैनीताल की 35 सदस्यीय टीम विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। ​इस प्रतियोगिता में नार्थ जोन के 42 से अधिक विवि की टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के पहले दिन सभी विवि से आई टीमों ने अलग—अलग झांकिया निकाली।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र—छात्राओं ने ‘छैला खेलो ना होली’, पानी भरूँ राजा राम देखत है.., हाँ हाँ हाँ मोहन गिरधारी… आदि कुमाऊंनी होली गीतों गाते हुए सुंदर झांकी का प्रदर्शन किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्र—छात्राओं के होली के गीतों व होली के रंगों से पंजाब की धरती सराबोर हो गई। इस बार नार्थ जोन के दल के मुखिया और संयोजक डॉ. संजीव आर्य (चित्रकला विभाग), डॉ. ललित योगी (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग), डॉ. लता आर्य (अर्थशास्त्र विभाग) रहे।

उनके साथ रंगकर्मी ध्रुव टम्टा, ललित पांडे, सहित परिसर के सांस्कृतिक अध्यक्ष धीरज कनवाल, पूर्व सांस्कृतिक संयोजक पुनीत आर्य, पूर्व सांस्कृतिक संयोजक महेंद्र मेहरा, पूर्व सचिव आशीष पंत, भूतपूर्व सांस्कृतिक संयोजक डॉ. ललित जोशी, रंगकर्मी दीप तिवारी, कुंजिका वर्मा, पूर्णिमा गंगोला, यामिनी नेगी, लोकेश तिवारी आदि ने सहयोग कर अभूतपूर्व प्रस्तुति दी।

दल के नायक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के कलाकारों ने अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। पांच दिवसीय नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पीटिशन में झांकी, वाद—विवाद, लोक नृत्य, नाटक, मिमिक्री, रंगोली, फोटोग्राफी, पेंटिंग, पोस्टर समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी।

बताते चले कि विगत वर्ष कुमाउं विवि की टीम ने मेंहदी प्रतियोगिता में नार्थ जोन व राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिक कर विवि व उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। इस बार भी टीम से विवि प्रशासन को काफी उम्मीदें है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….