उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 145 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 5445

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 5445 with 145 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में गुरुवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 145 नये…

Corona

In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 5445 with 145 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में गुरुवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 145 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5445 पहुंच गया है।

आज शाम 8 बजे जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 3, देहरादून में 68, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, उत्तरकाशी में 7 टिहरी में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले है।

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 1948 है। अभी तक 3399 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 60 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 50 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलिटिन

IMG 20200723 WA0036