In Uttarakhand, the number of corona infected people reached 3537 with 120 new cases
देहरादून। उत्तराखण्ड में रविवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 120 नये लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3537 पहुंच गया है।
आज शाम 7 बजे जारी कोरोना के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 35, उधम सिंह नगर में 40 हरिद्वार में 17 नैनीताल में 13 चंपावत में 6 बागेश्वर और टिहरी में 2-2 पौड़ी में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले है।
वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 674 है। अभी तक 2786 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 47 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 68 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।