उत्तराखंड में corona मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब राज्य में omicron का पहला मामला भी देखने को मिला है। इसी बीच अब Uttarakhand में night curfewलगाने और corona संबंधी नियमों को सख्त करने के निर्देश भी जारी हुए हैं। चलिए जानते है क्या खा गया है इन निर्देशों में।
उत्तराखंड: ट्वीट को लेकर सवाल पूछे तो हरीश रावत गाने लगे गाना
आज 23 दिसंबर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं उत्तराखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की उपस्थिति में omicron रोकथाम को लेकर बैठक की गई । इसके बाद राज्य के सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को hospitals में दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन आदि की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए इस बैठक में omicron वेरिएंट को लेकर सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।
Almora- जनसभा में भाजपा कांग्रेस पर जमकर बरसे यूकेडी नेता
इसके साथ ही बैठक में उत्तराखंड में सभी जिलों के जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अपने अपने जिले में Night curfew तथा अन्य सख्त प्रतिबंध लागू किए जाने के निर्देश दिये गए। बैठक में corona testing तथा vaccination हेतु डोर टू डोर सर्वे को भी तीव्र गति देने की बात कही गई है।