उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून। उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। देहरादून परेड ग्राउंड में कर्मचारी एकजुट हुए…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

देहरादून। उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। देहरादून परेड ग्राउंड में कर्मचारी एकजुट हुए यहां से वह एश्ले हॉल, राजपुर रोड, दिलाराम बाजार होते हुए सीएम आवास की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़े। दिलाराम बाजार से कुछ दूरी पर तैनात पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान कर्मियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ले गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

करीब एक घंटे तक कर्मचारी यहां जूझते रहे। वह लगातार वार्ता के लिए मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सभी ने एकमत होकर कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल की जाए। अन्यथा की दृष्टि में वह सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मुख्यमंत्री आवास कूच को समर्थन दिया है।