उत्तराखंड में युवक अपने छोटे भाई के साथ कर रहा था काम की तलाश, तभी बेकाबू ट्रक ने घसीटा 30 मीटर तक, हुई दर्दनाक मौत

सिडकुल स्थित फैक्ट्री में छोटे भाई के साथ काम की तलाश कर रहे बरेली के एक युवक को ट्रक ने 20 से 30 मीटर तक…

In Uttarakhand, a young man was looking for work with his younger brother, when an uncontrolled truck dragged him for 30 meters, leading to a painful death

सिडकुल स्थित फैक्ट्री में छोटे भाई के साथ काम की तलाश कर रहे बरेली के एक युवक को ट्रक ने 20 से 30 मीटर तक घसीटा जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस वहां पहुंची और ड्राइवर को पकड़ लिया बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में अब कोहराम मच गया है।

पुलिस का कहना है कि गांव डंडिया बाबूराम सेंथल, नवाबगंज बरेली निवासी 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजकुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था और राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन पहले नौकरी की तलाश में उसका भाई प्रदीप रुद्रपुर आया हुआ था गुरुवार दोनों की सुबह दोनों भाई एक साथ काम करने की बात कहते हुए सिडकुल स्थित फैक्ट्री में नौकरी तलाश में चले गए।

काम की तलाश में वह सेक्टर 9 में पहुंचे। इस दौरान प्रदीप ने विनोद से कहा कि वह सड़क किनारे बैठकर आराम कर ले। वह पास ही में स्थित फैक्ट्री में नौकरी की बात करके आ रहा है जिसके बाद प्रदीप फैक्ट्री की ओर चला गया।

इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे विनोद कुमार को टक्कर मार दी और 20 से 30 मीटर तक रगड़ते हुए ले गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख उसके छोटे भाई प्रदीप ने लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक विनोद विवाहित और उसका एक छोटा बेटा भी है।

सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से युवक की मृत्यु हुई है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। मृतक का एक बच्चा है और पत्नी गर्भवती है।