इस राज्य में राशनकार्ड धारको को सरकार ने दी खुशखबरी,110 में मिल रहा एक लीटर सरसों का तेल

हिमांचल प्रदेश सरकार राज्य की सस्ता गल्ला मूल्य की दुकानों से 110 रूपये प्रति लीटर सरसों का तेल उपलब्ध करा रही है। इससे 19.74 लाख…

Good news: now in the new year, mustard oil will become cheaper in this state by so much


हिमांचल प्रदेश सरकार राज्य की सस्ता गल्ला मूल्य की दुकानों से 110 रूपये प्रति लीटर सरसों का तेल उपलब्ध करा रही है। इससे 19.74 लाख कार्डधारकों को 37 रूपये का फायदा होगा।


हिमांचल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानि पीडीएस के तहत 19 लाख 74 हजार 790 परिवारों के राशन कार्ड बने हुए है,जबकि 5197 सस्ता राशन की दुकानें है। इन 5197 दुकानों से राज्य सरकार कम मूल्य में सरसों का तेल उपलब्ध करा रही है।


हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सस्ता गल्ला की दुकानो से सरसों का तेल 110 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर दिया जाएंगा। अब बीपीएल और एपीएल कार्ड धारको को सरसों का तेल एक ही दर 110 रूपये प्रति लीटर में मिलेगा। वही करदाता उपभोक्ताओ को भी सरसों का तेल बाजार दर से कम 115 रुपये प्रति लीटर की दर में मिलेगा।


बीते दिवस शुक्रवार 2 जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि हिमांचल सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को उपादान दरों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


सीएम सू​क्खू ने कहा कि 31 मई तक तक बीपीएल कार्ड धारको को सरसों का तेल 142 रूपये प्रति लीटर और एपीएल कार्ड धारको को सरसों तेल 147 रूपये प्रति लीटर की दर पर दिया जा रहा था।वही अब बीपीएल और एपीएल कार्ड धारको को सरसों का तेल 110 रूपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा। वही करदाता उपभोक्ताओं को सरसों का तेल 115 रुपये प्रति लीटर की दर पर दिया जाएगा।