प्रादेशिक योगा प्रतियोगिता में छात्र—छात्राओं ने कई योगासनों का किया शानदार प्रदर्शन, प्रदेश के 8 जिलों की 36 टीमें कर रही प्रतिभाग

अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रादेशिक योगा प्रतियोगिता का गुरुवार से आगाज हो गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ मनुज गोयल…

yoga 1
yoga 2

अल्मोड़ा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रादेशिक योगा प्रतियोगिता का गुरुवार से आगाज हो गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ मनुज गोयल तथा सीईओ जगमोहन सोनी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जिलों की 36 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि योग आज भारत से आगे निकलकर विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। संयुक्त राष्ट्र की पहल पर प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे छात्र—छात्राओं से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतिभाग करने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि योग सभी रोगों से दूर रखने की क्षमता रखता है। योग आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ने का कार्य करता है। योग से हम अपने तन के साथ अपने मन को भी स्वस्थ रख सकते है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नीलम नेगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, सहित कुल 08 जनपदों की बालक-बालिकाओं की 36 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र—छात्राओं ने योग के कई आसनों को प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 27 सितम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता के समापन के बाद परिणामों की घोषणा होगी। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, राशिसं के नवनिर्वाचित मंडलीय महामंत्री कैलाश डोलिया, जनपदीय मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, खेल समन्वयक नवीन वर्मा, धन सिंह धौनी, नितेश काण्डपाल, नीरू पाण्डे, मनीष तिवारी, दीपक साही, प्रधानाचार्य सवित्री टम्टा, शिवराज बनकोटी, पंकज टम्टा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद थे।