जनरल स्टोर में लगी आग से सामान हुआ राख

पनुवानौला सहयोगी :पनुवानौला में जोशी जनरल स्टोर में सोमवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया ।दुकान…

पनुवानौला सहयोगी :पनुवानौला में जोशी जनरल स्टोर में सोमवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया ।दुकान स्वामी प्रकाश जोशी ने बताया कि सोमवार को वह 8 बजे दुकान बंद कर वह अपने कमरे में चले गए थे,दुकान के नीचे ही उनका कमरा हैं, बताया कि रात में 12 बजे लगभग दुकान से सामान गिरने की आवाज आने से वो बाहर गए तो दुकान से धुँवा आता देख उन्होंने आस-पड़ोस वालो की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया ।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है,दुकान स्वामी ने बताता आग लगने से उन्हें लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है।राजस्व उपनिरीक्षक मनोज गरजोला ने दुकान का मुआयना किया।