स्याल्दे में पहली बीडीसी बैठक में ही सदस्यों ने किया वाक आउट,ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ पर समय से नहीं पहुंचने पहुंचने का लगाया आरोप

स्याल्दे में पहली बीडीसी बैठक में ही सदस्यों ने किया वाक आउट,ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ पर समय से नहीं पहुंचने पहुंचने का लगाया आरोप

syalde
syalde

उत्तरा न्यूज सहयोगी स्याल्दे। जिले के स्याल्दे ब्लॉक में शनिवार को प्रस्तावित पहली बीडीसी बैठक में सदस्सों ने समय पर प्रमुख और बीडीओ के नहीं आने का आरोप लगाते हुए वॉक आउट कर दिया।

क्षेत्र पंचायत स्याल्दे की पहली बैठक 11 बजे होनी थी। सदस्यों का कहना था कि 12 बजे तक प्रमुख और बीडीओ भी बैठक में नहीं पहुंचे। इसलिए सदन में मौजूद 16 सदस्यों ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए सदन से वापस जाने का ऐलान कर दिया।

इस अवसर पर सदन में जेष्ठ प्रमुख मुकेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख दीपा बंगारी, कोटसारी क्षेत्र के सदस्य खीमानन्द जोशी,चम्याड़ी क्षेत्र की सदस्य इन्दूमनराल, तामाढौन क्षेत्र के सदस्य सूरज मेहरा,जौरासी क्षेत्र के सदस्य गजेन्द्र सिंह,नैल क्षेत्र से भूपाल सिंह, कुसियाचौन से चन्दन सिंह, जैकारा क्षेत्र की जानकी देवी,कुमालेश्वर से मिनाक्षी देवी,चचरोटी क्षेत्र के दीपक कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।
जेष्ठ प्रमुख मुकेश भट्ट ने कहा कि बैठक का समय 11 बजे निर्धारित था लेकिन ब्लाक प्रमुख 12.30 तक सदन में नहीं पहुंची और ना ही कोई अन्य अधिकारी सदन में आया इसके बाद मौजूद सदस्यों ने इस घटना को सदन व सदस्यों का अपमान समझा जिसकारण सारे सदस्य बैठक का बहिस्कार कर चले गये।


इधर खंड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली ने बताया कि प्रमुख को सदन में पहुंचने में देर हो गयी थी। कहा कि बैठक नि​र्धारित कोरम के साथ आयोजित की गई है। बैठक नहीं होने की बात निरर्थक है।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos