हरियाणा में सिरसा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां जिला के रामपुर बिश्नोईया गांव मे शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी और फिर उसने पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी रंजीत उर्फ बबलू का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले एक नया वाहन खरीदा था। वाहन की किस्त भरने में उसे लगातार परेशानी आ रही थी। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से उसका झगड़ा होता रहता था।
शनिवार रात को भी इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी। रविवार सुबह पुलिस, फोरेंसिक व क्राइम टीमें घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं।