Martyrs were remembered in Phadka village under Meri Mati Mera Desh program
अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2023-मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh)कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा फड़का में सेनानियों को याद किया गया।
कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए शहीद हुए उन जवानों को याद किया गया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।
इस मौके पर ग्राम सभा क्षेत्र में पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह बिष्ट , आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी कार्की एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि किस तरह से मेरी माटी मेरा देश(Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम अभियान के तहत विविध क्षेत्रों से माटी इकट्ठा करके उपखंड को भेजी जाएगी अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।