पटना में प्रेमी और प्रेमिका ने मारी एक दूसरे को गोली, मौके पर हुई मौत, मचा हड़कंप

राजधानी में प्रेमी जोड़ी ने एक बार फिर दिल दहला देने वाला काम किया है। यह मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव…

Screenshot 20250329 113618 Dailyhunt

राजधानी में प्रेमी जोड़ी ने एक बार फिर दिल दहला देने वाला काम किया है। यह मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव का है जहां एक युवक ने पहले युवती को सिर में गोली मारी और फिर खुद को सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।


घटना के बाद गली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। दोनों युवक युवती के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और शवों को कब्जे में ले लिया। वही घटनास्थल के पास से एक कट्टा और खोखा भी बरामद हुआ है।


घटना स्थल पर पहुंची पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में दीघा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


घटनास्थल से एक बैग और बरामद हुआ है जिसमें मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिले के राहुल कुमार के रूप में की गई है। वहीं मृतका की पहचान सुरभि कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है।


सेंट्रल एसपी ने कहा कि मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। दोनो पूर्व से परिचित है ।

हालांकि इस तरह की वारदात को क्यों अंजाम दिया है। इसका पता लगाया जा रहा है। घटना स्थल पर फोरेंसिक और स्वान दस्ता टीम को बुलाया गया है।