कोल्हापुर में विधायक जी के विजय जुलूस मे JCB से उड़ा कर मनाया जा रहा था जश्न, तभी लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे की अब घोषणा हो चुकी है और भाजपा बहुमत से जीती है। वही कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभा सीट से इंडिपेंडेंट…

In Kolhapur, the MLA's victory procession was being celebrated by using a JCB, when a huge fire broke out, many people were burnt

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे की अब घोषणा हो चुकी है और भाजपा बहुमत से जीती है। वही कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभा सीट से इंडिपेंडेंट उम्मीदवार शिवाजी पाटील जीते हैं और जीत के बाद वह अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे।

इस दौरान उन्होंने एक जुलूस भी निकाला। इस जुलूस में वह जेसीबी से इधर-उधर गुलाल उड़ा रहे थे तभी गुलाल ने आग पकड़ ली जिस वजह से पाटील समेत तीन चार लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है की महागांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जीतने वाले विधायक के स्वागत में आरती की जा रही थी। कुछ महिलाएं उनकी आरती उतार रही थी तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल उड़ाया गया। इस वजह से गुलाल ने आग पकड़ ली और पाटील के साथ-साथ आसपास में मौजूद कई लोग आग में झुलस गए।

हालांकि, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। शिवाजी पाटील बीजेपी से बागी उम्मीदवार हैं।