हापुड़ में नागिन ने लिया अपना बदला एक ही परिवार के पांच लोगों को बनाया अपना शिकार, महिला समेत दो बच्चों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक खबर सामने आ रही है। यहां सदरपुर गांव में एक सांप ने पांच लोगों को डस लिया। सांप के…

In Hapur, a serpent took its revenge by making five people of the same family its victims, two children including a woman died

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक खबर सामने आ रही है। यहां सदरपुर गांव में एक सांप ने पांच लोगों को डस लिया। सांप के काटने से एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी पांच लोगों को उसने काटा था और वह अपना बदला ले रही है। फिलहाल सदरपुर गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग लाठी डंडों को लेकर सो रहे हैं और पहरेदारी भी कर रहे हैं।

गांव के कुछ लोगों ने कहानी बताई है वह काफी हैरान करने वाली है। उनका मानना है कि शाम ढलते ही नागिन बदला लेने के लिए गांव में आ जाती है और फिर शिकार करती है और फिर गायब हो जाती है नागिन ने जिन पांच लोगों को अपना शिकार बनाया उनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज भी चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सदरपुर गांव में नागिन ने एक मकान में सो रही मां और उसके दो बेटों को डस लिया। सांप के काटने से तीनों की मौत हो गई। घटना के अगले दिन नागिन ने गांव के एक अन्य शख्स और एक महिला को काट लिया। महिला और शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि गांव में सांप के काटने की घटना के बाद वन विभाग की टीम सदरपुर पहुंची और शाम को पड़कर अपने साथ ले गई है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सांप की प्रजाति का पता लगाया जा रहा है लेकिन गांव के लोगों का दावा है कि वह नागिन है और गांव वालों से बदला ले रही है।