दिल्ली में दोस्तों ने किडनैप किया 15 साल के लड़के को और फिर काट दिया गला और मांगी फिरौती भी

दिल्ली के वजीराबाद में नाबालिग दोस्तों ने नौवी के छात्र का अपहरण कर लिया फिर परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। हालांकि…

n6575597361742964502321ca0a070f0acf1926b876bdf3d4bb3b30f4eae11096f4be81660c3fa2934ecf88

दिल्ली के वजीराबाद में नाबालिग दोस्तों ने नौवी के छात्र का अपहरण कर लिया फिर परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। हालांकि पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर आरोपियों को पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय वैभव परिवार सहित मिलन विहार कॉलोनी में रहता था। वैभव के पिता विकास गर्ग पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुखर्जी नगर स्थित स्कूल की कक्षा 9 में पढ़ता था।

वैभव रविवार को घर से खेलने के लिए गया लेकिन वापस नहीं आया इस बारे में पुलिस को सोमवार को सूचना दी गई।


विकास के मोबाइल पर वैभव के मोबाइल से फोन आया था। फोन करने वाले ने वैभव की जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी। परिजनों ने पुलिस को इस काॅल के बारे में जानकारी दी।

जांच के बाद पुलिस ने तीन नाबालिग को संदिग्ध मानकर पूछताछ की और उन्होंने हत्या की बात कबूली।


तीनों आरोपी वैभव के घर के पास रहते थे। तीनों ने योजना बनाई और वैभव को बहलाकर अपने साथ भलस्वा डेरी झील के पास जंगल में ले गए। वहीं पर उन्होंने वैभव का गला काट दिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
वैभव जब देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसी दौरान उन्हें एक फोन आया और उनसे दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की। पुलिस टीम ने जांच शुरू की। इसी बीच सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई और टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया।

इसके बाद तीन नाबालिगों को संदिग्ध मानकर उनसे पूछताछ की गई जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।