Almora:: प्लस एप्रोच फाउंडेशन के सहयोग से यहां गांव की महिलाएं सीख रही हैं टेलरिंग

अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2022- प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली तथा वीसीएस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से ताड़ीखेत विकासखंड के दूरस्थ गांव मटीला में महिलाओं के…

IMG 20220106 WA0034




अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2022- प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली तथा वीसीएस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से ताड़ीखेत विकासखंड के दूरस्थ गांव मटीला में महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ विगत नवंबर माह में प्लस एप्रोच फाउंडेशन के मार्गदर्शक डा आशुतोष कर्नाटक द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण केन्द्र में खरकिया तथा मटीला गांवों की तीन दर्जन से अधिक महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।


ट्रेनर सोनिया बिष्ट द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को कटिंग और टेलरिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं।


ग्राम प्रधान कामाक्षी बिष्ट और सासंद प्रतिनिधि रमेश भंडारी, प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, सुंदर लाल, बहादुर सिंह, आशा देवी, भगवती भंडारी, हरीश बिष्ट, कुबेर सिंह आदि ने महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण दिये जाने पर प्लस एप्रोच फाउंडेशन तथा वीसीएस सर्विसेज लिमिटेड नयी दिल्ली का आभार व्यक्त किया है