चित्रकूट में महिला शिक्षक अपने पढ़ाते हुए समय का वीडियो बनाने से बौखलाई, पुरुष अध्यापक को लगाए थप्पड़ पर थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षकों को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। हमारे देश में गुरु को पूजनीय समझा…

In Chitrakoot, a female teacher got annoyed when a video of her teaching was made, she slapped the male teacher repeatedly, the video went viral

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षकों को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। हमारे देश में गुरु को पूजनीय समझा जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के में एक महिला शिक्षिका ने स्कूल को ही जंग का अखाड़ा बना दिया और एक अन्य पुरुष अध्यापक के साथ विवाद होने पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिए।

यह घटना राजापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है। शिक्षिका का नाम सपना शुक्ला है और शिक्षक का नाम अवधेश तिवारी है।

महिला शिक्षिका का कहना है कि सर उसका वीडियो बना रहे थे जबकि सर का कहना है कि उन्होंने कोई वीडियो नहीं बनाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले शिक्षिका शांत तरीके से बात करती है फिर धीरे-धीरे वह गुस्से में आ जाती है और इसके बाद वह सर को थप्पड़ मारने लगती है। इस दौरान सर ने भी महिला पर हाथ उठाया।

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों शिक्षकों ने एक दूसरे के खिलाफ राजापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @IVibhorAggarwal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।