बागेश्वर में ब्लाक प्रमुख के तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, गरूड़ ब्लाक प्रमुख सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुई हेमा देवी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर सहयोगी
बागेश्वर जिले के तीनों विकासखंडों में ब्लाक प्रमुख के पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। बागेश्वर व कपकोट ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ, जबकि गरूड़ ब्लाक प्रमुख पद में एक ही नामांकन होने के चलते भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हेमा देवी का ​निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में ही तय हो गया था।

holy-ange-school

बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के बाद शाम को आए नतीजों में बागेश्वर में ब्लॉक प्रमुख पद भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा देवी विजयी रही। उन्हें 20 मत प्राप्त हुए वही, कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी आरती टम्टा को 19 मत प्राप्त हुए। जबकि 1 मत निरस्त हुआ। ज्येष्ठ उप प्रमुख में पुष्पा रोतेला 21 मत पाकर विजयी रही। उनके विपक्ष में दीप चंद कांडपाल को 18 मत प्राप्त हुए। यहां भी एक मत निरस्त हुआ। कनिष्ठ प्रमुख चांदनी टम्टा विजयी रही जिन्हें 20 मत प्राप्त हुए। घनश्याम जोशी को 19 मत ही पड़े वह चुनाव हार गये। एक मत निरस्त हुआ।

ezgif-1-436a9efdef

विकास खंड कपकोट में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गोविन्द सिंह दानू विजयी रहे। उन्हें कुल 28 मत पड़े। जबकि कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उनके प्रतिद्वंदी अर्जुन सिंह को 12 मत हासिल हुए। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर हरीश मेहरा विजयी रहे जिन्हें 27 मत प्राप्त हुए तथा चामू सिंह को 13 मत प्राप्त हुए। कनिष्ठ प्रमुख पद पर कवींद्र सिंह विजयी रहे जिन्हें 28 मत प्राप्त हुए तथा भूपेश सिंह को 12 मत प्राप्त हुए।

विकास खंड गरुड़ में जयेष्ठ उप प्रमुख पद पर बहादुर सिंह विजयी रहे जिन्हें 35 मत प्राप्त हुए तथा रंजीत सिंह को मात्र 5 मत प्राप्त हुए। मालूम हो कि गरुडत्र ब्लॉक प्रमुख पद व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर एक—एक नामांकन होने के चलते दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी हेमा देवी ने निर्विरोध निर्वाचित हुई। जबकि ज्येष्ठ उप प्रमुख में दीपा जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुई। डीएम रंजना राजगुरु ने विजयी सदस्यों को प्रमाणपत्र दे कर बधाई दी।

Joinsub_watsapp