अल्मोड़ा में प्रमोशन में आरक्षण के खिददलाफ जमकर बरसे कर्मचारी, आक्रोशित कर्मियों ने किया पुतला दहन, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में उत्तराखंड जनरल—ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन कजनपद इकाई की ओर से चौघानपाटा गांधी पार्क में पुतला दहन किया गया। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने, प्रमोशन में लगी रोक हटाने व संसोधि​त रोस्टर में किसी प्रकार का संसोधन न करने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनरल—ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन की जनपद इकाई के सदस्य समेत कई विभागों के कर्मचारी सुबह यहां माल रोड स्थित पंडित जीबी पंत पार्क में एकत्रित हुए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग की। कहा कि संसोधित आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। संयोजक धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर उत्तराखण्ड जनरल—ओबीसी अन्तिम दम तक इस लड़ाई को लड़ता रहेगा। जिसके बाद दिन में 2 बजे प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ पुतला दहन किया गया। साथ ही डीएम के माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन में कहा कि डीपीसी प्रमोशन पर रोक हटायी जाय इसके कारण कई बुजुर्ग कार्मिक बिना पदोन्न्ति के सेवानिवृत हो रहे हैं। पदोन्नति में आरक्षण को समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया।
अंत में कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें मनेाज लोहनी को कार्यकारिणी अध्यक्ष, पुष्कर सिह भैसोड़ा कार्यकारी महासचिव, डा0 ललित पाठक व सुरेश जोशी को जिला उपाध्यक्ष और प्रहलाद सिह, जगदीश पाण्डे,आरपी भट्ट को संयुक्त मंत्री नामित किया गया। धौलादेवी ब्लाक के लिए राजू मेहरा तथा धन सिह धौनाी को ब्लाक हवालबाग का संयोजक नियुक्त किया गया।
इस मौके पर संयोजक धीरेन्द्र कुमार पाठक, अध्यक्ष भूपाल सिह चिलवाल, उपाध्यक्ष मनोज लोहनी, जिलामंत्री दिगम्बर फुलोरिया, एआईईएफ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय महामंत्री कैलाश डोलिया, भुवन चन्द्र बिनवाल, कैलाश पाण्डे, धन सिह रौतेला, राजेश डालाकोटी, आशुतोष साह, नितिन कुमार वर्मा, मनोज पाण्डे, तारा चन्द्र गुरूरानी, कमलेश जोशी, नवीन तिवारी, पूरन सिह नेगी, सुरेश चन्द्र जोशी, बलबीर सिह भाकुनी, देवेन्द्र पाठक, पंकज सिह देवड़ी, ललित मोहन मिश्रा, हरीश सिह विष्ट, राजू मेहरा, संजय लोहनी, आरएस गैड़ा, प्रहलाद सिह, संजय सिह बिष्ट समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp