Breaking-अल्मोड़ा जिले में सल्ट को छोड़ सभी सीटों पर भाजपा की बढ़त बरककार

अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों के अनुसार पांचवे चरण में कुंजवाल 1462 वोटों से पीछे…

News

अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों के अनुसार पांचवे चरण में कुंजवाल 1462 वोटों से पीछे चल रहे है।रानीखेत में चौथे राउंड में भाजपा के प्रमोद नैनवाल 1305 वोटों से आगे है।


अल्मोड़ा में तीसरा राउंड में भाजपा के कैलाश शर्मा 931 वोट से आगे है।
सल्ट छठे राउंड मे भाजपा 393 वोट से पीछे चल रही है।
सोमेश्वर छठे राउंड में भाजपा 2842 वोट से आगे है।
द्वाराहाट में भाजपा 1250 वोट से आगे है।