Haldwani स्टार्ट एंड इम्प्रूव योर बिज़नेस विषय पर निशुल्क कार्यशाला जारी

हल्द्वानी। इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) रामनगर, कानियाँ के विस्तार केंद्र हल्द्वानी haldwani में ‘स्टार्ट एंड इम्प्रूव…

Haldwani

हल्द्वानी। इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) रामनगर, कानियाँ के विस्तार केंद्र हल्द्वानी haldwani में ‘स्टार्ट एंड इम्प्रूव योर बिज़नेस’ (SIYB) विषय पर 25 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम०ऐस. एम०इ० टेक्नोलॉजी सेंटर सितारगंज के वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण) इशू अस्थाना उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में स्वरोजगार के प्रकार, स्वरोजगार कैसे प्रारम्भ करें, व्यवसाय व जॉब में अंतर, व्यवसाय का विचार और योजना पर विस्तार से बताया जा रहा है। प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरांत सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़े…

Haldwani के स्थानीय व्यापारियों ने शनिबाजार को पुनः खोलने की मांग की

प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी प्रशिक्षक निर्मल अधिकारी, करन पवार, रोविल गोथवाल ने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध उपकरणों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र के मार्केटिंग सलाहकार कमलेश पडलिया ने बताया की गत वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे एक अभ्यर्थी को उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित स्टार्टअप चैलेंज 2020 में विजेता घोषित किया गया था।

यह भी पढ़े…

Facebook मजेदार वीडियो बनाकर फेसबुक से करें कमाई

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/