पिथौरागढ़। कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचान बना रहे पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह की बेहतर कार्यप्रणाली से आम लोग भी प्रभावित हैं।
उनके प्रशंसक अपनी-अपनी तरह से उनकी कार्यशैली पर प्रतिक्रिया जताते रहते हैं।
इसी क्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में कार्यरत आर्ट टीचर अरुण चौधरी ने पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की खूबसूरत पेन्टिंग बनाकर उपहार स्वरुप उन्हें भेंट की है।
शिक्षक चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आकर उन्हें ये पेन्टिंग भेंट की और इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने शिक्षक अरुण चौधरी का आभार व्यक्त किया।