जरूरी खबर … यदि आपका भी है पंजाब नेशनल बैंक में खाता तो जल्द करवा ले यह काम, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

यदि आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बैंक द्वारा उन खातों को बंद करने की…

n6187057941718970328661b5f5b651c4803740863aabb3ec27e8a0cbf772c97e018ba0727d05fbee193382

यदि आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बैंक द्वारा उन खातों को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जिनका बीते तीन साल से कोई उपयोग नहीं हुआ या बैलेंस शून्य है।

इस संबंध में बैंक की ओर से खाताधारकों को नोटिस भी भेजा जा रहा है। बैंक की ओर से एक जुलाई से उन सेविंग खातों को बंद कर दिया जाएगा। जो बीते तीन वर्षों से निष्क्रिय हैं या उनका बैलेंस शून्य है। ऐसे में अगर किसी खाताधारक को सेविंग अकाउंट है और वह उसे बंद नहीं कराना चाहता तो पहले बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटस जानना होगा।इसके बाद केवाईसी पूरी कर खाते को बंद होने से बचाया जा सकता है।

लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया ने बताया, इस संबंध में खाताधारकों को अलर्ट भेजा गया है। छटनी होने के बाद निष्क्रिय खातों को एक जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।