General Knowledge Quiz:आखिर “कायद-ए-आजम” के नाम से किसे जाना जाता था?

General Knowledge Quiz: आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे…

Screenshot 20240508 131538 Google

General Knowledge Quiz: आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई ऐसे सवाल होते हैं जो एसएससी, बैंकिंग, रेलवे या अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे लेकिन अगर आप इन्हें पढ़ लेंगे तो अगली बार इनका जवाब जरूर दे पाएंगे। इन्हें आप अपने नोटबुक में आज ही नोट कर ले।

सवाल – बताएं “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” (Grand Old Man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
जवाब – ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji) प्रसिद्ध है।

सवाल – क्या आप जानते हैं कि “My Experiment with Truth” किताब के लेखक कौन हैं?
जवाब – बता दें कि वो शख्स महात्मा गांधी ही हैं, जो “My Experiment with Truth” किताब के लेखक हैं।

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कौन सा है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार “परमवीर चक्र” है।

सवाल – दादा साहब फाल्के अवॉर्ड किस फील्ड में दिया जाता है?
जवाब – बता दें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सिनेमा की फील्ड में दिया जाता है।

सवाल – बताएं आखिर “कायद-ए-आजम” के नाम से किसे जाना जाता था?
जवाब – दरअसल, कायद-ए-आजम के नाम से “मोहम्मद अली जिन्नाह” को जाना जाता है.

सवाल – वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब – दरअसल, वो है ‘F’ लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है। इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है:-

दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं (January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December), ऐसे में इन 12 महीनों में बस February में ही ‘F’ लेटर आता है।

इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं (First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week), इन चारों हफ्तों में केवल First Week और Fourth Week में ही “F” लेटर आता है।

अब बात करें हफ्ते में 3 बार आने की, एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day)। इन सातों दिनों में केवल First Day, Fourth Day और Fifth Day में ही ‘F’ लेटर आता है।

इसी तरह दिन में 6 बार, मतलब एक दिन में 24 घंटे होते हैं (One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight, Nine, Ten….. Fourteen, Fifteen…….. Twenty Four)। ऐसे में यहां ‘F’ लेटर केवल 6 बार आता है।