नैनीताल । 27 फरवरी 2022- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल Kumaon University Nainital ने अपने परिसरों तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा/बेक पेपर परीक्षा की समय सारिणी Examination Scheme जारी कर दी है। यह सेमेस्टर परीक्षाएं 12 मार्च 2022 से प्रारंभ होगी।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों BA, BSc. तथा BCom. के प्रथम, तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम जारी किए हैं।
Examination Scheme देखने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट- https://www.kunainital.ac.in/examination-scheme.php देखी जा सकती है।