शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों से हिंदी की महत्ता पर डाला प्रकाश

पिथौरागढ़। हिंदी दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोर वैली पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित…

importance of Hindi was highlighted by programs in educational institutions

पिथौरागढ़। हिंदी दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोर वैली पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 10 के छात्र हर्षित ओझा, कक्षा 9 की सन्तोषी राणा और निवेदिता पाठक द्वितीय जबकि कक्षा 11 की अदिति जोशी तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी की महत्ता पर विद्यार्थियों ने भाषण भी प्रस्तुत किए, जिसमें कक्षा 12 की अर्जिता पाठक प्रथम, कक्षा 11 के अनुभव द्वितीय तथा पीयूष पांडेय व तरूण बोरा तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर विद्यालय की निदेशक डा उमा पाठक ने सभी को हिन्दी दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्या लीलावती जोशी और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।