आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, अपने राज्य का जानें हाल

देश के कई क्षेत्रों में मानसून ने दस्तक दे दी है। और इसके चलते कई राज्‍यों में खूब बदरा बरस रहें है। हालांकि कई जगहों…

IMD issued heavy rain alert in many states, know the condition of your state

देश के कई क्षेत्रों में मानसून ने दस्तक दे दी है। और इसके चलते कई राज्‍यों में खूब बदरा बरस रहें है। हालांकि कई जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिससे लोगों में चिंता बनी हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश के साथ ही विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्‍य राज्‍यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 07, 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तो वही 08, 10 और 11 जुलाई को उत्तराखंड, 08 तारीख को पंजाब, 07 और 11 जून को हरियाणा-चंडीगढ़, 08 और 09 जुलाई को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 07 से 11 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश और 07 से 09 जुलाई के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अनुमान जताया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं इन 5 दिनों में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।साथ ही इस दौरान जम्मू-कश्मीर के साथ ही लद्दाख, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

महाराष्‍ट्र में जमकर बारिश हो रही है। मध्‍य महाराष्‍ट्र में मौसम विभाग ने आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

वहीं उत्तराखंड में भी जमकर बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं। उत्तराखंड के मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।

नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है होने की संभावना है। रुद्रपुर- उधम सिंह नगर जिले के डीएम ने आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी घोषित कर दी है।