मौसम विभाग ने समूचे उत्तराखण्ड और हिमांचल के इन इलाकों में में भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखण्ड और हिमांचल में बारिश लगातार जारी है। अब मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड…

The Meteorological Department has issued a red alert for heavy rains inentire Uttarakhand and these areas of Himachal Pradesh.

उत्तराखण्ड और हिमांचल में बारिश लगातार जारी है। अब मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।


उत्तराखण्ड सरकार ने मौसम विज्ञान विभाग के भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। यहां आज यानि 9 जुलाई को उत्तराखण्ड को हाई अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई को उत्तराखण्ड में 204.4 मिमी से अधिक की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस भारी से भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं हो सकती है।


हिमाचल प्रदेश भी हाई अलर्ट पर


मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जुलाई के साथ ही 9 जुलाई को भी 204.4 मिमी से अधिक की भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।इसके कारण बाढ़ और भूस्खलन होने की संभावना व्यक्त की गई है
बीते दिन यानि 8 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण शिमला के ढिंगू मंदिर के पास भूस्‍खलन होने से इलाके में वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जुलाई के साथ ही 9 जुलाई को भी शिमला, सिरमौर, सोलन और लाहौल और स्पीति इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।