ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए पिथौरागढ़ वासियों ने आरक्षी हरीश लटवाल को किया सम्मानित

आरक्षी हरीश लटवाल को किया सम्मानित

harish latwal

पिथौरागढ़ सहयोगी
जनपद के ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ यातायात पुलिसकर्मी हरीश लटवाल को उद्योग व्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन सीमांत यूथ मोर्चा (सीयूमो) तथा सीनियर सिटीजन द्वारा सम्मानित किया गया। लोगों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2012 बैच के आरक्षी हरीश लटवाल पुत्र राजेंद्र सिंह लटवाल मूल रूप से ग्राम-लाट पोस्ट लोधिया, जिला अल्मोड़ा के रहने वाले है। वह 2013 से पिथौरागढ़ में कार्यरत है।

harish 22

वर्ष 2016 से हरीश लगातार यातायात पुलिसकर्मी के रूप में अपनी डयूटी दे रहे है। वह लंबे समय से मुख्यालय के सबसे अधिक व्यस्त नगरपालिका तिराहे पर अपनी डयूटी दे रहे है। कार्य के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए उद्योग व्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन सीमांत यूथ मोर्चा (सीयूमो) तथा सीनियर सिटीजन द्वारा सिमलगैर बाजार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जहां पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी की मौजूदगी में हरीश लटवाल व होमगार्ड रमेश कोहली को व्यापारियों व नगर के सीनियर सिटीजन द्वारा उनके कार्य की तारीफ करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

pritee p

समारोह में एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सम्मान व सहयोग के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए पुलिस के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी से कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि पुलिस समाज व लोगों की सेवा के लिए है इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य को समझते हुए उसे निष्ठा भाव के साथ निभाना चाहिए।

इस दौरान हरीश लटवाल ने सम्मान के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का सम्मान प्राप्त होने व लोगों का सहयोग मिलने से प्रत्येक पुलिसकर्मी का ​उत्साहवर्द्धन होता है और जीवन में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने की शक्ति मिलती है।

बताते चले कि हरीश अपनी डयूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के अलावा डयूटी के दौरान बुजुर्गों की सहायता करने तथा अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते है उन्होंने कई बार ईमानदारी का परिचय दिया है। जिसके चलते उनका नाम पिथौरागढ़ के हर व्यक्ति के जुबान पर रहता है।

सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल पवन जोशी, अध्यक्ष सीमांत युथ मोर्चा सुशील खत्री, सुनील पुनेठा, अमरनाथ भसीन, तपन रावत, नारायण दत्त, राजेन्द्र ओबेरॉय, नवल रावल, महेश मखोलिया, चंद्र प्रकाश खत्री, ललित खत्री, राजेन्द्र चिलकोटी समेत कई व्यापारी व नगर के वरिष्ठ लोग मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें।