illegal wood arrested in Kaladhungi
कालाढूंगी। कालाढूंगी (Kaladhungi) में बरहनी वन रेंज के कमचारियों द्वारा ग्राम संतोषपुर के पास एक पिकअप वाहन से खैर के 40 नग और मोटरसाइकिल बरामद किए। छापेमारी के दौरान पिकप चालक रात्रि में अंधरे का फायदा उठा कर फरार हो गया जिसके बाद फरार युवक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
द्वाराहाट में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने खोला मोर्चा, पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने की अगुवाई
इस कार्यवाही में बरहैनी रेंज के डिप्टी रेंजर हेम चंद सिंह नेगी, एल इस जीना, राजेंदर प्रसाद आर्य, जे पी यादव, दीपक नेगी, महेन्दर सिंह, नीरज रौतेला आदि सामिल रहे। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख बताई जा रही है ।