देहरादून। देश की सबसे बड़ी आडिट एजेंसी कैग की रिपोर्ट में उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि देहरादून जिले की तीन प्रमुख नदियों (सौंग, ढकरानी और कुल्हाल) से एंबुलेंस और शव वाहनों से भी अवैध खनन ढोया गया है। इसके साथ ही हजारों रवन्नों में सरकारी वाहनों के नंबर भी पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार अवैध खनन का यह खेल वर्ष 2017-18 और 2020-21 के बीच खेला गया है। खनन माफिया ने वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की। कैग ने जब रवन्नों की जांच की तो पता चला कि इनमें से सरकारी वाहनों के नंबर भी शामिल थे। कैग की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध खनन में लगे 2,969 सरकारी वाहनों से एक लाख 24 हजार 474 मीट्रिक टन खनन सामग्री ढोई गई। मामले में जल्द और खुलासे हो सकते हैं।