3 smugglers arrested with Illegal hemp worth over 1.5 lakh
अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2020
भतरौजखान पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 43.190 किलोग्राम गांजा (Illegal hemp)के साथ 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा की कीमत डेढ़ लाख से अधिक आंकी जा रही है.
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत थाना भतरौजखान पुलिस ने क्रेटा में तीन व्यक्तियों के कब्जे से 43.190 किलोग्राम गाॅजा (Illegal hemp)बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते शनिवार को थाना भतरौजखान की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त चौकी प्रभारी भिकियासैण, का0 विनोद नाथ, का0 शमीम अहमद, का0 महेन्द्र कुमार चौकी भिकियासैण द्वारा जैनल की ओर से रहे वाहन संख्या-यूके-18जी-5368 को चेक किया. वाहन में सवार नितिन कुंमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी- डाकिया, गुलाबो काशीपुर उधम सिंह नगर, शुभम शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी- महेशपुरा, आर्यनगर काशीपुर तथा विमल चौहान पुत्र विनय कुमार निवासी- डाकिया गुलाबो काशीपुर के कब्जे से अवैध गाॅजा (Illegal hemp)बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि चैंकिग के दौरान पुलिस को देख तीनों अचानक भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उक्त तीनों अभियुक्तों से क्रमशः 12.450 किलोग्राम ,17.475 किलोग्राम तथा 13.265 किलोग्राम कुल- 43.190 किलोग्राम (कीमत- एक लाख तिहत्तर हजार रूपये लगभग) बरामद किया गया है.
तीनों गाॅजे की तस्करी कर सराईखेत से काशीपुर बेचने ले जा रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 18/2020 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें