इग्नू ने शुरू किये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत कई नए कार्यक्रम

नैनीताल। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हाल ही में अनेक नए प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर में डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किये हैं। इन कार्यक्रमों…

logo

नैनीताल। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हाल ही में अनेक नए प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर में डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किये हैं। इन कार्यक्रमों में जुलाई 2022 सत्र हेतु प्रवेश जारी है यह सूचना प्रो0 ललित तिवारी, समन्वयक इग्नू, डीएसबी परिसर नैनीताल ने दी है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (PGDEME ) कार्यक्रम शुरू किया गया है जो विशेषकर मीडिया कर्मियों अथवा मीडिया में अपना करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण एवं डिजिटल पत्रकारिता, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन आदि विषयों को पढ़ाया जायेगा।

वहीँ शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में प्रमाणपत्र कार्यक्रम (CPDT) शुरू किया गया है जो केवल नवोदय विद्यालय समिति के शिक्षकों के लिए उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था की समस्याओं का प्रबंधन, अध्यापकों का स्वतः विकास, जवाहर नवोदय विद्यालय के संस्थागत जीवन एवं संस्कृति आदि विषयों को पढ़ाया जायेगा।

इग्नू के उप निदेशक डॉ. रंजन कुमार ये बताया कि स्नातकोत्तर में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन (MSCFSQM ) कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने इग्नू से खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है वे शिक्षार्थी लेटरल एंट्री के माध्यम से इस कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य माइक्रोबायोलॉजी, खाद्य सम्बन्धी कानून, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन, गुणवत्ता लेखा परीक्षा, खाद्य बायोटेक्नोलॉजी एवं खाद्य तकनीक आदि विषयों को पढ़ाया जायेगा।

इसी कड़ी में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद बताते हैं कि इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से अनिवार्य अर्हता की जाँच करके दिनांक 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भी सूचित करना है की इग्नू में जुलाई 2022 सत्र हेतु पुनः पंजीकरण ( री-रजिस्ट्रेशन ) की अंतिम तिथि 15 जुलाई , 2022 है। जिन शिक्षार्थियों ने अपना पुनः पंजीकरण अभी तक नहीं किया है वे दिए गए लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ के माध्यम से शीघ्र कर लें ।