पशु प्रेमियों के लिए इग्नू लाया है यह अनूठा पाठ्यक्रम, पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल। पशु प्रेमियों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक अनूठा पाठ्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है। डॉ ललित तिवारी, प्रभारी इग्नू, डीएसबी कैंपस…

logo

नैनीताल। पशु प्रेमियों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक अनूठा पाठ्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है। डॉ ललित तिवारी, प्रभारी इग्नू, डीएसबी कैंपस नैनीताल ने बताया कि हाल ही में इग्नू ने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के सहयोग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में ‘पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएडब्ल्यू)’ शुरू किया है। इस कार्यक्रम में सत्र जुलाई 2022 में प्रवेश जारी है।

बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा समर्थित है। इस कार्यक्रम की अध्ययन सामग्री एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विज्ञान आधारित पशु कल्याण शिक्षा प्रदान करना और पशु कल्याण से संबंधित सामाजिक रूप से जिम्मेदार निर्णय लेने की क्षमता का निर्माण करना है। पीजीडीएडब्ल्यू (PGDAW) कार्यक्रम में सभी प्रबंधित जानवरों के कल्याण विज्ञान, नैतिकता, कानून और मानकों को शामिल किया गया है।

इस कार्यक्रम में जिन जानवरों का अध्ययन किया जाएगा उनमें मवेशी, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, मुर्गी आदि शामिल हैं। इनके अलावा काम करने वाले, प्रदर्शन करने वाले, पालतू, चिड़ियाघर और प्रयोगशाला के जानवर भी कार्यक्रम में शामिल हैं। यह एक साल का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए प्रासंगिक है जिसमें पशु चिकित्सक, पैरा-पशु चिकित्सक, पशु गृह सुविधाओं के सदस्य, संकाय सदस्य, शोधकर्ता, तकनीकी कर्मचारी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य, वन विभागों, चिड़ियाघरों और वन्यजीवों में कार्यरत अधिकारी और शोधकर्ता शामिल हैं। संस्थान का। इनके अलावा यह कार्यक्रम पशु प्रेमियों, स्वयंसेवकों और पशु कल्याण कानूनों के लिए काम करने वाले कानून पेशेवरों के लिए बहुत उपयोगी होगा।

उपरोक्त के अलावा, इग्नू के स्कूल ऑफ एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी में एमए और पीजी डिप्लोमा, डेवलपमेंट स्टडीज में एमए और पीजी डिप्लोमा, अर्बन स्टडीज में एमए और अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में पीजी डिप्लोमा जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं।

इग्नू के सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य अहर्ता संबंधी जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक (https://ignouadmission.samarth.edu.in/ ) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है एवं उक्त लिंक द्वारा ही दिनांक 31 जुलाई , 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

बताया कि इग्नू में वर्तमान में जुलाई 2022 हेतु पुनःपंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया चल रही है। पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।