ब्रेकिंग: इगास पर्व (Igas Festival) पर अवकाश घोषित होने के फर्जी पत्र को लेकर शासन ने लिया एक्शन, मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू

Igas Festival par avkash ghoshit hone ke farji patr ko lekr shashn ne liya action डेस्क। छोटी दीवाली यानि इगास पर्व को लेकर 8 नवंबर…

patr 11

Igas Festival par avkash ghoshit hone ke farji patr ko lekr shashn ne liya action

डेस्क। छोटी दीवाली यानि इगास पर्व को लेकर 8 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के (Igas Festival) फर्जी पत्र पर शासन एक्शन मूड में आ गया है। अपर सचिव राधा रतूड़ी ने 8 नवबंर को अवकाश होने के वायरल पत्र को फर्जी करार देते हुए पृथक से एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।

दरअसल आज दोपहर से दो शासनारूपी पत्र सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहे है ​जिनमें 8 नवंबर को छोटी दिवाली यानि इगास पर्व (Igas Festival) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की सूचना दी गई है। एक पत्र में दिवस भी गलत अंकित किया गया है जिसके बाद शरारती तत्वों ने सही दिवस का एक और पत्र सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बाद में ​वायरल हो रहे फर्जी पत्र की सूचना सचिवालय में गई तो सचिवालय संघ ने इसे शासकीय छवि को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए अपर मुख्य सचिव, सचिव गृह विभाग और महानिदेशक पुलिस को कार्यवाही करने की मांग की।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस पत्र का खंडन करते हुए आदेश जारी किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को अवकाश घोषित नहीं किया गया है। वायरल पत्र पूरी तरह फर्जी है। पत्र में उन्होंने कहा कि इस संबंध में पृथक से एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

patr 11

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/