आईफैड दल ने तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति के कार्यक्षेत्र में किया भ्रमण
अल्मोड़ा। विकासखण्ड हवालबाग में अंतराष्ट्रीय कृषि विकास निधि आईफैड (IFAD ) मिशन भ्रमण दल ने बीते गुरूवार को विकासखण्ड हवालबाग में कार्यदायी तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के कार्यक्षेत्र में भ्रमण किया । इस तीन सदस्यीय भ्रमण दल ने सबसे पहलेआॅफीसर काॅलोनी मे बने हिलांस आउटलेट तथा साप्ताहिक हाट बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने संगम सहकारिता द्वारा लगाये गये हाट बाजार लगाया के बारे में जानकरी ली। इसके बाद भ्रमण दल ने विकासखण्ड हवालबाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन का वितरण कर रही उज्जवल सहकारिता के गोदाम का निरीक्षण किया। टीम ने सहकारिता सदस्यों द्वारा ज्भ्त् सामग्री की पैकेजिंग को देखा और इस बारे में जानकारी ली।