अगर आपका सिंक भी कचरा भरने से हो जाता है जाम तो फॉलो करें यह ट्रिक

रसोई में लगा सिंक कभी अचानक से बंद हो जाता है और पूरा सिंक पानी से भर जाता है। जो कि एक भयानक अनुभव होता…

रसोई में लगा सिंक कभी अचानक से बंद हो जाता है और पूरा सिंक पानी से भर जाता है। जो कि एक भयानक अनुभव होता है। अगर आप इसमें खाना फसने देंगे तो इसका पाइप कभी भी बंद हो सकता है।

आमतौर पर चाय पत्ती, सिर के बाल अदरक , आलू के छिलके और अन्य चीजे जो पाइप में फस जाते है, जिससे पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। जिससे पानी ओवरफ्लो हो जाता है। लेकिन आपको इन सब चीजों से डरने की बात नही। सिर्फ इन उपायों का प्रयोग करें।प्लांजर का उपयोग करे इसके लिए सबसे पहले सिंक को भरे गंदे पानी को किसी बर्तन की सहायता से बाहर निकाले,जिसके बाद सिंक पर गर्म पानी से आधा भरे। जिसके बाद प्लंजर को नाली पर रखें और नाली को खाली करने के लिए नाली को ऊपर नीचे घुमाएं। कुछ देर तक ऐसा करते रहें।वही आप गर्म पानी सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर कर सकतें हैं।

जिसके लिए सिंक में जमे पानी को बाहर निकाले, अब नाली में एक कप बेकिंग सोडा डाले। सिरके को निकलने से रोकने के लिए छेद के ऊपर एक स्टॉपर रखें। रासायनिक प्रक्रिया के लिए 5 मिनट तक इंतजार करें। लास्ट में रसोई के सिंक में गर्म पानी डाले और देखें पाइप से कूड़ा हटा या नही। वही आप पलंबर स्नेक विधि भी अपना सकते हैं।

वही आप पी-टेम्प का भी उपयोग कर सकते हैं, इस सफाई में 15 मिनट से एक घंटे तक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि इन तरीकों को आजमाने से आपके सिंक का जाम साफ हो जाएगा।